श्रद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में कई पंचायत क्षेत्रों में बीते 12 नवंबर को श्रद्धा व् भक्ति के साथ माँ काली की पूजा-अर्चना की गयी। दूसरे दिन 13 नवंबर को परंपरा के अनुसार माँ काली की प्रतिमा का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में काली माता मंदिर परिसर में अपराह्न भव्य मेले का आयोजन किया गया। यूं तो प्रातः से ही श्रद्धालु माँ काली के दर्शन के लिए मंदिर आते देखे गये।अपराह्न मेले के दौरान पूजा कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के तौर पर फल एवं खीर का वितरण किया गया।
जिसमें बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग महिला एवं पुरुष ने महाप्रसाद ग्रहण कर मेले का लुफ्त उठाते हुए मां का अंतिम दर्शन भी किया।
बताया जाता है कि देर शाम को श्रद्धालुओं द्वारा मां को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई और स्थानीय जलाशय में प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस दौरान ग्रामीण श्रद्धालु तथा कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य मां की जोरदार जैकारा लगा रहे थे। जिसमें पूजारन हीरा मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, ब्यूटी चटर्जी एवं अन्य सैकड़ो श्रद्धालूगण साथ दे रहे थे।
226 total views, 1 views today