सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में स्थित गुवा साई में आयोजित गणेश पूजा के उपरांत 13 सितंबर को श्रद्धापूर्वक प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसर्जन से पूर्व बूगी वूगी नृत्य, जादुई जयकार, मोमबत्तियाँ प्रतियोगिता खेल खेला गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चे और महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रथम से लेकर चतुर्थ स्थान तक के सभी विजेता को उपहार और शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी गोरेगो कुम्हार ने कहा कि इस दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने पर खास आर्शीवाद मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रथम पुज्य भगवान श्रीगणेश के आशीर्वाद से कार्यों में विघ्न बाधा नहीं पड़ती है। मौके पर देवेन्द्र कुम्हार ने कहा कि श्रीगणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं। जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए इस दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए।
111 total views, 1 views today