एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्वकर्मा पूजा के दूसरे दिन 18 सितंबर को जगह-जगह महाभोग प्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके बाद देवशिल्पी प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के साथ कर दिया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभोग ग्रहण करने के बाद संध्या बेला में भगवान विश्वकर्मा को अंतिम विदाई दी।
ज्ञात हो कि, बेरमो कोयलांचल के विभिन्न कोलियारियों, गैरेजों, वर्कशॉप, कोल वाशरियों, वाहन पड़ाव स्थलों, फिल्टर प्लांटो आदि में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने बीते 17 सितंबर को विधिवत पूजा अर्चना की।
इसके पश्चात आज 18 सितंबर को उक्त प्रतिमा स्थलों के समीप पूजा समिति द्वारा महाप्रसाद भोग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण महाभोग ग्रहण किया। इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल के फिल्टर प्लांट जारंगडीह में भव्य महाभोग का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक, आउटसोर्सिंग नोडल प्रबंधक नीरज कुमार, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, आजसू नेता सचिन कुमार, राकोमसं के पप्पू लाला, फिल्टर प्लांट प्रभारी कार्तिक कुमार, भोलू भगत सहित दर्जनों श्रद्धालु गण महा प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं जारंगडीह खुली खदान वर्कशॉप में भारी भीड़ व् अव्यवस्था के कारण जल्द ही महा प्रसाद समाप्त हो गया।
जिसके कारण दर्जनों श्राद्धालुगण बिना प्रसाद ग्रहण किए मायूस होकर लौट गए। यहां मुख्य रूप से क्षेत्रीय खान सुरक्षा प्रबंधन सी बी तिवारी, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, उप प्रबंधक लोकेश लोहार, पूजा कमिटी पदाधिकारी, सदस्य सहित कामगार आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार महाभोग प्रसाद वितरण के पश्चात उक्त स्थलों पर स्थापित प्रतिमा का श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर अजय पासवान, लालू श्याम, लक्ष्मण राम, कंहाई राम, गणेश राम, अनिल शर्मा, आइजैक, वासुदेव सिंह, किसुन मंडल, राजेंद्र, महेंद्र राम, नंद किशोर, बसंत ओझा, रमेश तिवारी, दीपक व् अन्य शामिल थे।
207 total views, 1 views today