एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो में माहुरी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मां मथुरासिनी पूजनोत्सव का समापन 23 मार्च को दामोदर नदी में प्रतिमा विसर्जन के साथ किया गया।
जानकारी के अनुसार महुरी समाज द्वारा बीते 22 मार्च को यहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी। पूजन विधि पुजारी पंकज पांडेय ने करायी। बीते देर रात तक भजन गायकों ने माता के चरणों में भजन प्रस्तुत किया। साथ ही समाज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं 23 मार्च को संध्या आरती के बाद फुसरो बाजार मे शोभा यात्रा निकालकर फुसरो-बोकारो मुख्य मार्ग पर हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी मे प्रतिमा विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर महुरी समाज के प्रकाश कुमार गुप्ता, शंकर भदानी, रतन तर्वे, संतोष तर्वे, मिंटु तर्वे, मनोज माथुरी, मिथलेश तर्वे, अमित कुमार, श्रवण तर्वे, बंटी कुमार, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, सूरज भदानी, मंजू देवी, सोनम गुप्ता, अंजली गुप्ता, विनिता कुमारी, सोनल देवी, राखी गुप्ता, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, रुपा तर्वे, आशीष कुमार, मंजीत कुमार, शीतल गुप्ता आदि ने आयोजन को सफल बनाया।
59 total views, 1 views today