बस यूं हीं चलता चला जा रहा हूँ-महिवाल

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। दो सौ से अधिक म्यूजिक एलबम, दर्जनो भोजपुरी व् हिन्दी फिल्मों तथा दर्जनों चर्चित नाटकों की प्रस्तुति कर सदा चर्चा में रहने वाले बिहार-झारखंड के सबसे चहेते कलाकार मनीष महिवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

महिवाल के अनुसार अबतक की जिंदगी जैसा चलता रहा है उसकी कोई चिंता नहीं है। अभी भी जिंदगी बस यूं हीं चलता चला जा रहा है, आगे भी चलता रहेगा।

एक प्रादेशिक निजी न्यूज चैनल (Private news channel) के जनता एक्सप्रेस नामक हास्य-व्यंग्य सिरियल से खासा चर्चित हो चुके कलाकार मनीष महिवाल ने 14 फरवरी को एक विशेष भेंट में बताया कि उनका जन्म 31 जनवरी 1976 को बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ था।

उनके पिता का नाम आर एस शुक्ला है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पटना के बोरिंग रोड स्थित संत कारेंश विद्यालय से प्राप्त की। इस दौरान वे विद्यालय में होनेवाले कल्चरल एक्टिविटी से जुड़ते चले गए। उन्होंने एएन कॉलेज पटना से अंग्रेजी विषय प्रतिष्ठा से स्नातक किया। तब भी वे सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लगे रहे।

महिवाल के अनुसार वर्ष 1997 में वे पटना दूरदर्शन से जुड़े। इस दौरान उन्होंने कॉल बेल, 99 हमारा है आदि टीवी सिरियल (TV serial) में बतौर कलाकार अभिनय किया। वर्ष 2002 के जनवरी माह में वे इटीवी का कार्यक्रम जनता एक्सप्रेस से जुड़े। जिसमें उनके किरदारों को जनता का भरपूर समर्थन मिला, और इस सीरियल ने उन्हें देश विदेश में पहचान दिया।

इसके अलावा उन्होंने चर्चित भोजपुरी फिल्म गोधन के अलावा लोकप्रिय गायक उदित नारायण के बैनर तले फिल्म कब कहब तू आई लव यू, तू बबुआ हमार, खुन के इल्जाम, प्रेम लगन, बिहार वाले सैंया सहित 25 से अधिक हिन्दी-भोजपुरी फिल्मों में काम किया। जिसमें कई फिल्मों में लीड रोल भी किया है।

महिवाल ने बताया कि अबतक उन्होंने 200 से अधिक म्युजियम एलबम में आभिनय कर चुके हैं। जिसमें बिहार आर्ट थियेटर, प्रेमचंद रंगालय तथा कालिदास रंगालय के साथी कलाकारों का भरपूर साथ मिला है। इसके अलावा मगही फिल्म देवन मीसीर, नाटक बेटी पढ़के क्या करेगी, रोमियो-जूलियट, ठंढा गोस्त मजहबी सकिना, जोरू का गुलाम दर्शकों को बेहद पसंद आया है।

हाल में उनके द्वारा प्रस्तुत नाटक जानेमान लगातार धूम मचा रहा है। महिवाल ने बताया कि वर्तमान में वे सोशल मीडिया (Social media) प्लेटफार्म फ़ेसबुक और यू-ट्यूब पर देशी पत्रकार मनीष महिवाल के माध्यम से सामाजिक सरोकारो से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।

साथ हीं लोक पंच संस्था के माध्यम से समाज में जरुरतमंदो के लिए समय-समय पर कपड़ा वितरण, सेनिटाईजर, मास्क तथा सुखा राशन वितरण कार्यक्रम चला रहे हैं। ज्ञात हो कि महिवाल लोक पंच संस्था के सचिव भी हैं। भविष्य के बारे में पुछे जाने पर महिवाल केवल इतना ही कहते हैं कि बस यूं हीं चलता चला जा रहा हूँ।

 403 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *