प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। अवैध धंधेबाजो की किसी का भय नहीं रह गया है।रात की बात तो दूर अब तो दिन के उजाले में भी अवैध रूप से चल रहा है बालू का खनन। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड क्षेत्र में स्थित चार नदियों में धड़ल्ले से बालू माफिया उठा रहे हैं ट्रेक्टरों में बालू।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्थित विभिन्न नदी घाटों से बालू का अवैध रूप से खनन धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है। प्रशासनिक अंकुश लगने के बाद भी बालू माफिया दिन के उजाले में ऊंचे दामों पर बालू को बेच रहे हैं।
बालू के अवैध खनन को लेकर गोमियां प्रखंड मुख्यालय से सटे आईईएल थाना क्षेत्र के कोनार नदी, महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कटेल नदी एवं दामोदर नदी, चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के केकाईया नदी सहित गोमियां के बोकारो नदी से प्रति दिन दर्जनों की संख्या में अहले सुबह बालू का उठाव किया जा रहा हैं।
बता दें कि पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने के लिए बालू से लदे ट्रैक्टर की धर पकड़ अभियान चलाया था, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया था। पुलिस के इस अभियान से स्थानीय स्तर पर बालू खनन पर विराम लग गया था। यह बहुत दिनों तक नहीं चला।
आलम अब यह है कि सरेआम इस धंधे में लगे धंधेबाज निर्भीक होकर धड़ल्ले से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर नदी से बालू उठाव कर बेच रहे हैं। स्थानीय रहिवासियों की माने तो इन टैक्टर चालको और बालू माफिया को पुलिस का भय नहीं है। सवाल यह है कि पुलिस के नाक के निचे इतने बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी कैसे हो रही है?
309 total views, 1 views today