विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के हद में गोमियां सीओ (Gomiyan CO) द्वारा कार्रवाई को लेकर अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी अपने दल बल के साथ संयुक्त छापामारी करते हुए महुआटांड़ से दो एवं पुन्नू से एक ट्रैक्टर को पकड़ा। कुल तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू से लोड पकड़ा।
तीनो जब्त ट्रैक्टरों को सीओ टोपनो द्वारा महुआडांड़ थाना को सुपुर्द कर अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी (District Mining Officer) को प्रतिवेदन भेज दिया गया। सीओ की इसलिए कार्रवाई से क्षेत्र के खासकर अवैध बालू माफियाओ में हड़कंप है।
697 total views, 1 views today