पिछरी में लावारिश वैन, अवैध बालू व कोयला
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राज्य सरकार (State government) के स्पष्ट निर्देश के बाद खनिज संपदाओं का अवैध खनन व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जगह जगह विशेष छापामारी अभियान लगातार जारी है। बहुत हद तक इसपर विराम भी लगा है, लेकिन जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र में यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार 22 जून को पेटरवार थाना (Peterwar police station) के हद में बंद पिछरी कोलियरी क्षेत्र में अवैध कोयले से भरी काफी बोरियां देखा गया। यहां लावारिश हालत में कोयला ढोने वाली बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की मारुति ओमनी वैन व बगल से गुजरी दामोदर नदी तट पर अवैध बालू का ढेर लगा हुआ है।
एक दिन पहले भी अवैध बालू लदा मिनी ट्रक जब्त किया गया था। यह कोई नई बात नहीं है कि, पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू, लोहा से लेकर महुआ व अंग्रेजी शराब तक का अवैध धंधा धड़ल्ले से होता रहा है।
कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत की भी बात इसमें सुनने को मिल रही है। इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी पुनम कुजूर ने कहा कि अवैध कोयले व बालू को जब्त किया जाएगा। साथ ही लावारिस हालत में वैन के बारे भी पता लगाया जाएगा।
142 total views, 1 views today