एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने क्षेत्रीय प्रबंधन पर एक विशेष यूनियन को तरजीह देने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मंडल ने 19 अगस्त को एक भेंट में कहा कि कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन एक विशेष यूनियन को खास तवज्जो दे रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस यूनियन का आपसी विवाद के कारण खाता फ्रिज हो चुका है उसको किस नियम द्वारा सदस्यता शुल्क प्रबंधन द्वारा काटी जा रही है?
यह पूरी तरह से गैर कानूनी और बेमानी है। मंडल ने कहा कि उनका यूनियन इस मामले को लेकर जरूरत पड़ने पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी. एम. प्रसाद से वार्ता करेगी। यदि प्रबंधन फिर भी मनमानी करने से बाज नहीं आती है, तो सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ न्यायालय में भी मामला दायर करने से बाज नहीं आएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर उनके द्वारा बीते 18 अगस्त को कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी के साथ संपन्न परिचयात्मक बैठक में इस बात को जोरदार ढंग से रखा गया। साथ हीं आपत्ति दर्ज कराई गई।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधन मनमाने तरीके से बिना नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए अथवा नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की जानकारी एसीसी सदस्यों को दिए हीं स्क्रैप उठाव करा रही है। जिसका कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि नोडल पदाधिकारी के बिना हीं कथारा क्षेत्र से स्क्रैप का उठाव अनवरत जारी है जो पुरी तरह से नियम विरुद्ध है।
287 total views, 1 views today