यातायात डीएसपी के नेतृत्व में काटा गया अवैध पार्किंग चालान

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के उपनगर चास में अवैध वाहनों का पार्किंग करने से रहिवासियों तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन अवैध पार्किंग से हमेशा चास क्षेत्र में वाहनों का जाम देखा जाता है, जिससे आमजनों को परेशानी से गुजरना पड़ता है।

बोकारो जिला का सबसे बड़ा हाट बाजार चास को कहा जाता है, जहां दूर दराज से रहिवासी खरीदारी करने आते है। जिस कारण उन वाहन मालिकों व् चालकों द्वारा ही जहां तहां वाहन का अवैध पार्किंग कर दिया जाता है। इससे हमेशा चास में जाम की स्थिति बनी रहती है।

जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को बोकारो के यातायात डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व एवं चास नगर निगम के साथ मिलकर चास के धर्मशाला मोड़ से गरगा पुल तक सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग किये गए करीब सौ से ज्यादा दुपहिया तथा चार पहिया वाहन का चालान काटा गया। साथ ही सड़क किनारे दूकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को चास नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम द्वारा मुक्त कराया गया।

इस अभियान में यातायात डीएसपी आशीष कुमार महली, यातायात पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आर के राणा, चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह सहित अनुप गुंजन टोप्पनो, संतोष कुमार, चास नगर निगम के प्रबंधक आदि शामिल थे।

 69 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *