एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बोकारो थर्मल जनता नगर के समीप स्थित सीसीएल द्वारा अधिग्रहित खाली भूमि पर अवैध कब्जा की कवायद शुरु कर दिया गया है। इसकी सूचना क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग को भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो परियोजना के बोकारो थर्मल जनता नगर कॉलोनी से सटे खाली जमीन पर स्थानीय एक दबंग द्वारा सोंची समझी साजिश के तहत अवैध कब्जा किया जा रहा है।
इसके लिए उक्त दबंग द्वारा लगभग 20 डिसमिल खाली प्लॉट में बड़े पैमाने पर ट्रेक्टरो से मिट्टी की भराई की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त दबंग द्वारा उक्त कॉलोनी के एक आवास के समीप स्थित बाउंड्री वाल को तोड़कर रास्ता बनाया गया है। साथ हीं उक्त स्थल पर पहले से हीं कई ट्रेक्टर ईंट व् बालू जमा कर रख दिया गया है, ताकि मौका पाकर वहां निर्माण कार्य कर उसका अवैध लाभ उठाया जा सके।
सूत्र बताते है कि उक्त प्लॉट के अधिग्रहण के समय हीं सीसीएल द्वारा रैयत को नौकरी और मुआवजा दिया जा चुका है। बावजूद इसके क्षेत्रीय प्रबंधन की लापरवाही का लाभ दबंग किस्म के रहिवासी उठा रहे हैं। ऐसा दर्जनों मामले जांच में सामने आ सकता है।
इस संबंध में कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने उक्त अवैध निर्माण के खिलाफ बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज करा दिया है। गुप्ता ने बताया कि पुनः सूचना के बाद 29 अप्रैल को सुरक्षा बल को उक्त स्थल पर भेजा गया था।
निर्माण कार्य में लगे कर्मियों ने सुरक्षा टीम को खेती करने के उद्देश्य से यहां मिट्टी भराई किये जाने की जानकारी दी है। सुरक्षा टीम के अनुसार काम बंद करा दिया गया है। इसके बाद भी कार्य अनवरत चालू है। उन्होंने इसकी सूचना दूरभाष पर बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा को दे दी है।
मामले में आश्चर्य का विषय यह है कि उक्त जमीन जब सीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया गया, तब उसपर खेती कराने के लिए निजी व्यक्ति द्वारा मिट्टी भराना हास्यास्पद जान पड़ता है। कहीं इसमें कोई लोचा तो नहीं?
302 total views, 1 views today