प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सेवानिवृत डैशिंग सहायक मनपा आयुक्त गोरा खैरनार की रह पर चल पड़े मनपा एम पूर्व बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक ताशतोड़े का कहना है कि अवैध निर्माणों को जबतक तोडूंगा नहीं, छोडूंगा नहीं !
अपने इसी विचारों के साथ कनिष्ठ अभियंता ने शिवजी नगर के प्लाट नंबर 46, रोड नंबर 4 पर स्थित जी + वन के झोपड़े पर लगे मोबाईल टावर को उखाड़ फैंका है। इस कार्रवाई में डीओ संजय वाघमारे और मुकदम चंदू वाघमारे के आलावा पुलिस तैनात थी।
मिली जानकारी के अनुसार ईमानदारी के मिसाल कायम करने वाले कनिष्ठ अभियंता अशोक ताशतोड़े का कहना है की हमारे बॉस सहायक मनपा आयुक्त महेंद्र उबले का आदेश हुआ तो मैं हर उन अवैध निर्माणों को जबतक तोडूंगा नहीं, छोडूंगा नहीं !
बताया जाता है कि हाल ही में मनपा एम पूर्व बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक ताशतोड़े ने गौतम नगर के पार्ट 4, जो कि स्कूल के लिए आरक्षित उसे कब्जाधारियों से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई है।
क्योंकि उक्त प्लॉट पर कपडा और चप्पल बनाने का अवैध कारखाना चलाया जा रहा था। इतना ही नहीं इस स्थान पर केमिकल की वजह से 2016 में आग भी लगी थी। जिसमें बड़ी संख्या में झोपड़े जले थे।
177 total views, 1 views today