एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र से इन दिनों अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है। यही नहीं बल्कि माफिया तत्वों की नजर अब बालू लूट की ओर है।
मालूम हो कि पेटरवार थाना क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे चलकरी बस्ती, खेतको सहित अन्य गांवों के निकट से कोयला निकालने का कारोबार चालू है। इस दौरान कहां व कितनी गहराई से कोयला का उत्खनन व उठाव करना है इसका भी ख्याल नहीं रखा जाता है।
लिहाजा नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। मालूम हो कि, करोड़ों की लागत से बने राम बिलास स्कूल बेरमो के निकट से दामोदर नदी के उपर सड़क पुल चलकरी गिरी टोला के निकट से कोयला के उत्खनन का मामला भी प्रकाश में आ चुका है। बावजूद इसके पेटरवार पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
इस संबंध में कई लोगों ने उपायुक्त (Deputy Commissioner) बोकारो से कोयला के गोरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की है। बताते चलें कि, दामोदर नदी की तलहटी में करीब एक फीट बालू हटाने के बाद प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध है।
इसका फायदा अवैध खनन करने वाले उठाते हैं। दामोदर नदी के किनारे सुरंग बनाकर कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन से कभी भी इस क्षेत्र में बड़ा हादसा संभव है।
228 total views, 1 views today