डीईओ सह डीसी के निरीक्षण में जविप्र दुकान में भारी गड़बड़ी का भंडाफोड़
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने 3 अप्रैल को गोमिया प्रखंड के हद में कुर्कनालों में संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण क्रम में जन वितरण दुकान संचालन में कई गड़बड़ी पाई गई। जहां दुकान संचालित हो रहा था, उसके लिए जिला आपूर्ति कार्यालय से अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। दुकान के लिए लाइसेंस अन्यत्र स्थान के लिए विभाग द्वारा जारी की गई थी।
दुकान का संचालन कर रही गायत्री आजीविका सखी मंडल (लाइसेंस नंबर 06/2018) की सीतवा देवी द्वारा मौके पर खाद्यान्न वितरण पंजी/भंडारण पंजी आदि नहीं दिखाया गया। खाद्यान्न का भंडारण भी सही तरीके से नहीं था।
जांच के क्रम में घर के दूसरे कमरे से चना दाल, चावल, धोती, साड़ी, नमक आदि पाया गया। इसी क्रम में अवैध शराब की कई बोतल टीम द्वारा बरामद किया गया।
मौके पर ही जिला उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को अवैध शराब को जब्त करने एवं आरोपित के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संबंधित जविप्र का लाइसेंस रद करने की कार्रवाई अविलंब करने को कहा।
उधर, गोमियां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिदरी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में अव्यवस्था, गंदगी को देखते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिदरी में बच्चों को नीचे बैठाने, संचालित कक्षा में ही पुरानी व् नई पुस्तकों की रद्दी का भंडारण, रसोइ घर को अव्यवस्थित तरीके से संचालन पर डीसी ने गहरी नाराजगी जताई।
जबकि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में विद्यालय मद में राशि रहते हुए कक्षाओं को व्यवस्थित नहीं रखने, लाइब्रेरी का सही से संचालन नहीं करने, कमरों में बिजली वायरिंग, लाइट, पंखा आदि का अधिष्ठापन नहीं करने, खराब पंखों को दुरूस्त नहीं करने आदि को लेकर डीसी ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण क्रम में आंगनबाड़ी चतरो चट्टी हरिजन टोला में भी अव्यवस्था देख डीसी ने सेविका तथा सहायिका पर कार्रवाई करने को सीडीपीओ गोमियां सह अंचलाधिकारी प्रदीप महतो को निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, केंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं करने, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सही नहीं मिली। इसे लेकर उपायुक्त खासे नाराज दिखी।
132 total views, 1 views today