प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते 4 मार्च की देर रात उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ छापामारी अभियान चलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत में आदिवासी छात्रावास के समीप एक घर में छापेमारी कर लगभग 70 पेटी विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब और बीयर बरामद किया गया। जप्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बतायी जा रही है।
इस मामले में मकान मालिक कृष्णा सिंह को उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई देर रात की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुमार कुजूर ने बताया कि कृष्णा सिंह के मकान के कमरे को भाड़े में लेकर जितेंद्र सिंह और कैलाश महतो ने होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब जमा कर रखा था।
अवैध धंधेबाज उसे खपाने की तैयारी में लगा हुआ था। जिसका भंडाफोड़ एसडीएम की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने किया। कुजूर ने बताया कि मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। अवैध शराब जमा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
128 total views, 1 views today