उत्पाद विभाग की छापेमारी में घर व् वाहन भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तू डाल-डाल और मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगा है बोकारो जिले में उत्पाद विभाग तथा शराब के अवैध धंधेबाज। जिला उपायुक्त के कड़े निर्देश के कारण इन दिनों शराब के अवैध कारोबारियों द्वारा नया पैतरा अपनाने के बाद भी कारोबार करने में असफल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा लोकसभा चुनाव एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश उत्पाद विभाग को दिया गया है। इसी के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद द्वारा अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है।
बताया जाता है कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 13 अप्रैल को निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में छापामारी टीम का गठन किया गया। उत्पाद टीम एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा बालीडीह ओपी के हद में मोहनपुर रहिवासी प्रदीप मंडल के घर पर दबीश दी गई। विधिवत तलाशी के क्रम में घर के बाहर खड़े महिंद्रा बोलेरो क्रमांक-JH10AJ/3568 से एवं घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब, खाली बोतल, लेबल एवं ढ़क्कन बरामद किया गया।
बताया जाता है कि, प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई कि उक्त वाहन के सामने सुरक्षा विभाग (सीआइएसएफ) का बोर्ड लगाकर रात्रि में अवैध शराब की तस्करी की जाती थी। गृह स्वामी आरोपी प्रदीप मंडल, संदीप मंडल एवं अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मौके से टीम ने 449.28 लीटर विदेशी शराब, 2200 पीस खाली बोतल, 12000 पीस ढ़क्कन, 3500 पीस लेबल एवं महिंद्रा बोलेरो को जब्त किया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, प्रतिनियुक्त गृह रक्षक आदि शामिल थे।
ज्ञात हो कि,लोकसभा चुनाव एवं रामनवमी पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में अवैध शराब के गोरखधंधा का लगातार भंडाफोड़ हो रहा है।
100 total views, 1 views today