वैशाली जिले में नहीं थम रहा अवैध शराब का धंधा

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के वैशाली जिले में लाख प्रशासनिक प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहा है अवैध शराब का धंधा। जिला प्रशासन हलकान और अवैध धंधेबाज मालामाल हो रहे है।

ज्ञात हो कि, वैशाली जिला में लोकसभा चुनाव में शराब की मांग को लेकर जिला के हद में राघोपुर, बिदुपुर और जिले के दियारा क्षेत्र में देसी दारू निर्माण की अवैध भट्टीयां लगातार पुलिस की नजर में आ रही है। पुलिस इसे नष्ट भी करती है, फिर कुछ दिन बाद दूसरी स्थान पर अवैध शराब के धंधेबाज अपना कारोबार चालू कर देते हैं।

बीते अप्रैल माह में वैशाली जिले में अंग्रेजी शराब बरामदगी कम हुई है, जिससे लगता है कि अवैध शराब के धंधेवाजों पर पुलिस की शक्ति का असर है। लेकिन बीते 16 मई को वैशाली जिला के हद में करताहां थाने के ठेगाडीह मिडिल स्कूल के पास इंडियन ऑयल टैंकर से अपलोड हो रहे शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि करताहां थाना द्वारा एक तेल टैंकर, एक कार एवं एक मोटरसाईकिल में छुपाकर ले जाये जा रहे 1244.19 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गया।गिरफ्तार तस्कर पर कई थानों में अवैध शराब के धंधे का पूर्व से केस दर्ज है।

लोकसभा चुनाव को लेकर वैशाली पुलिस के अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शराब भट्ठियां ध्वस्त की जा रही है। इसी क्रम में रुस्तमपुर थाने के लिटियाही सुकुमारपुर दियारे में पुलिस ने एलटीएफ के सहयोग से तीन देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त की है। इस दौरान पुलिस ने लगभग 4 हजार लीटर कच्चा जावा के साथ शराब तैयार करने वाले उपकरण विनष्ट कर दिया, लेकिन कोई शराब तस्कर गिरफ्तार नही किया जा सका।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *