गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजी पुर(वैशाली)। राज्य सरकार के सख्त निर्देश तथा जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी वैशाली जिला में अवैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी है। इसे लेकर अब वैशाली जिला प्रशासन नई रणनीति बनाने में जुटी है, ताकि अवैध शराब के कारोबारियों पर पुरी तरह नकेल कसा जा सके।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला उत्पाद अधीक्षक तथा उत्पाद निरीक्षक अजित कुमार ने वैशाली जिला के हद में जन्दाहा बाजार के अरनिया के एक चावल गोदाम में अवैध शराब रखे जाने की सूचना मिलने पर बीते 21 जुलाई की रात्रि छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया। बताया जाता है कि 200 कार्टून अवैध विदेशी शराब को अवैध कारोबारियों द्वारा अनाज की बोरियो में गोदाम के अंदर छीपाकर रखा गया था।
ज्ञात हो कि, बिहार में शराब पुरी तरह बैन है। साल 2016 से ही यहां शराब की खरीद-फरोख्त गैरकानूनी है। बावजूद इसके वैशाली जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस को काफी समय से खबर मिल रही थी कि जंदाहा के उक्त अनाज गोदाम का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है।
पुलिस ने गुप चुप तरीके से उक्त गोदाम में रेड मारी तो अंदर अनाज के साथ बड़ी संख्या में शराब भी बरामद किया गया। जिसमें 200 कार्टून विदेशी शराब इस गोदाम से जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस मामले में गोदाम मालिक अविनाश कुमार के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की खोज पुलिस कर रही है।
240 total views, 1 views today