गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में कई वर्षो से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है । इसके बाद भी यहां शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर बे-रोक टोक की जा रही है। वहीं, अब होली तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करो की सक्रियता काफी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला को शराब तस्करो के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस शराब तस्करी के खेला में ट्रक के ट्रक अवैध विदेशी शराब तो पुलिस पकड़ती है, लेकिन बड़े शराब तस्कर नहीं पकड़े जाते हैं। स्थानीय पुलिस छोटे मोटे शराब की होम डिलीवरी करने वालो को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर लेती है।
जिले के दर्जनों रहिवासियों का मानना है कि इस खेल में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता भी कहीं न कहीं रहती है। इस कारण वैशाली जिला में अवैध शराब के धंधो पर रो लगाना नामुमकिन है। ज्ञात हो कि शराब तस्करो के मेल की वजह से वैशाली जिले के कई पुलिस अधिकारी बर्खास्त भी किए गये हैं।
बताया जाता है कि बीते सप्ताह 6 से 12 फरवरी के बीच पुलिस ने वैशाली जिले में एक सप्ताह के अंदर 25 हजार लीटर से अधिक विदेशी शराब की खेप पकड़ी है। पकड़े गये शराब का बाजार मूल्य 3 करोड़ से अधिक होगा। लेकिन इस दौरान कोई भी बड़ा शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में वैशाली जिले की पुलिस असफल रही है।
सूत्र बताते है कि एक और महत्वपूर्ण बात देखने को मिल रही है की ट्रक के ट्रक शराब वैशाली जिले में आ रहे हैं, जिसकी स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं रहती है। उसे सूचना मध्य निषेध पटना या सीआईडी पटना से मिलती है।
बताया जाता है कि बीते 6 फरवरी को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के समीप एक 16 चक्का ट्रक से 8367 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि उसी दिन वैशाली जिला के हद में लालगंज थाने क्षेत्र के बाजार में एक कार से 188 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, लेकिन एकबार फिर तस्कर फरार होने में सफल रहे। घटना 9 फरवरी को महात्मा गांधी सेतु के पास एक कार से 189 लीटर विदेशी शराब पकड़ा गया। कोई गिरफ्तारी नहीं।
उसी दिन वैशाली जिला के हद में महुआ थाने के छतवारा में टाटा 407 पर लोड 1046 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। एकबार फिर कोई गिरफ्तारी नहीं। उसी दिन महेश्वर थाना के तेलिया गाछी में एक बाइक से 65 लीटर शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया।
जबकि 10 फरवरी को महुआ थाने के हरपुर बेलवा पेट्रोल पंप के पास एक 14 चक्का ट्रक से 710 कार्टून 6320 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। यहां भी तस्कर फरार। 10 फरवरी को ही गोरौल थाना के नारायणपुर बेडौलिया में 6 चक्का ट्रक, तीन पिकअप तथा एक कार से 398 कार्टून कुल 3528 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। पुनः तस्कर फरार।
11 फरवरी को पातेपुर थाना के बहुआरा गांव में 103 लीटर विदेशी शराब बरामद, कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं। उसी दिन तीसियौता थाना द्वारा 103 लीटर विदेशी शराब मक्का के खेत से बरामद किया गया, कोई गिरफ्तारी नहीं। 12 फरवरी को गोरौल थाने के गोरौल बाजार में एक 10 चक्का ट्रक से 595 कार्टून कुल 5265 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रक ड्राइवर बनवारी राम जो राजस्थान का है गिरफ्तार किया गया।
बीते सप्ताह में एक सप्ताह के भीतर वैशाली जिले में बरामद अवैध शराब की मात्रा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी में जुट गए हैं। ताजा मामला गोरौल से है। यहां थाने से महज एक किलोमीटर दूर स्थित ग़ोरौल बाजार में एक ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा था।
जिसकी सूचना पर पटना से पहुंची मद्द निषेद की टीम ने लगभग 40 लाख की 400 कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया। वैशाली जिले के नए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के लिए जिले में शराब तस्करी पर लगाम लगाना एक चुनौती बन रहा है।
234 total views, 4 views today