विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनिया नया मोड़ के समीप अवैध लोहा लदा पिकअप वैन को पुलिस ने बरामद किया। थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 दिसंबर की अर्ध रात्रि जागेश्वर विहार थाना के हद में लोहे से लदा पिकअप वैन ललपनिया नया मोड़ के समीप पुलिस ने रोका। पुलिस को देख पिकअप चालक वाहन को मुख्य सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
इस संबंध में 30 दिसंबर को थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि जागेश्वर विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बीती 29 दिसंबर की रात्रि करीब 2 बजे उक्त पिकअप वाहन को बरामद किया, जिसमें अवैध लोहा लोड था।
थाना प्रभारी ने बताया कि लोहा लईओ कोलियरी इलाके से स्क्रैप की चोरी कर चोरो द्वारा कहीं दूसरे जगह बेचने के इरादे से ले जाया जा रहा था।vसाथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
302 total views, 1 views today