विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां क्षेत्र में एकबार फिर पांव पसार रहा है अवैध लोहे का कारोबार।
जानकारी के अनुसार गोमियां में इन दिनों अवैध लोहे का कारोबार फल-फूल रहा है। इस धंधे से जुड़े कारोबारी अपने कुछ खास लोगों द्वारा स्वांग वाशरी एवं कोलियरी से धीरे-धीरे चोरी-छिपे लोहा को चुराते हैं। उन लोहे को ठेले में लादकर एक जगह से दूसरे जगह ले जाकर जमा करते हैं। फिर जमा किये हुए लोहे को चार पहिया वाहन एवं अन्य दूसरे वाहनों में भर कर रात के अंधेरे में इस कारोबार का खेल खेल रहे हैं। इस कारोबार में क्षेत्र के कुछ लोग जुड़े हुए है, और सहयोग करने के कार्य में संलिप्त बताये जा रहे हैं। ऐसे धंधेबाज इस धंधे का तार एक जिला से दूसरे जिला तक फैला कर रखे हैं।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि पुलिस को इस कारोबार की कोई जानकारी नहीं है। अगर चोरी-छिपे इस तरह का अवैध कारोबार गोमियां में चल रहा है तो पुलिस उस पर नकेल कसने का कार्य करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपना अवैध धंधा बंद कर दे अन्यथा अवैध कारोबारियों को जेल की सलाखों में पहुंचाने का काम करेंगे।
431 total views, 1 views today