एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के अमलो में गुप्त सूचना के बाद सीआईएसएफ और सुरक्षा प्रहरी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध लोहा एवं टायर लदा टाटा मैजिक को जब्त किया है। इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी के एएडीओसीएम अमलो खदान व ढोरी वर्कशॉप में बीते 30 नवंबर की देर रात्रि सीआईएसएफ और सीसीएल सुरक्षा प्रहरी द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान का नेतृत्व ढोरी एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने किया।
छापामारी अभियान के दौरान ढोरी वर्कशॉप से अवैध लोहा एवं टायर लदा एक टाटा मैजिक क्रमांक JH10BZ/2824 को जब्त किया गया। वही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर बेरमो थाना लाया गया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी ने एक दिसंबर को कहा कि चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके पर बेरमो थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज उमाशंकर महतो ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ढोरी वर्कशॉप में छापामारी चलाया गया। इस तरह की छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान से कोयला व लोहा चोरो में हड़कंप देखा जा रहा है।
193 total views, 1 views today