प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। यूं तो बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डा धड़ल्ले से चल रहा है। न्यू ढाको और ढोरी एक्सवेशन के पीछे नियमित रूप से अवैध जुआ अड्डा जारी है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमो थाना सहित आस-पास के पुलिस अधिकारी (Police Officer) अवैध जुआ रोकने के लिए छापेमारी करते रहते है। लेकिन उन्हे काफी प्रयास की दरकार है।
इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण होना बताया जा रहा है। ऐसे में इन जुआ अड्डों पर नकेल लगे तो कैसे? यही यक्ष प्रश्न बेरमो किया फिजाओं में कौध रहा है।
302 total views, 2 views today