विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block) के हद में जागेश्वर (Jageshvar) बिहार पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकारो नदी तट से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के बोकारो नदी तट से जंगल के रास्ते पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक क्रमांक JH02AR/7893 को जब्त किया। बताया जाता है कि उक्त ट्रक रात के अंधेरे में जंगल से अवैध कोयला लेकर निकल रहा था। इसी क्रम में कच्ची सड़क में कीचड़ के बीच फंस गया। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। कीचड़ में फंसे ट्रक को जेसीबी एवं हाइड्रा मशीन के माध्यम से निकालने का प्रयास किया गया। मौके पर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
बताते चलें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र कारीपानी, चोरपनिया, लालगढ़ के जंगलों से इन दिनों अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण तस्कर बेखौफ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक के माध्यम से बाहर के राज्यों में कोयला बेचकर मालामाल हो रहे हैं। इस संबंध में जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मामले की सत्यापन के लिए आए और सूचना को सही पाया।
543 total views, 1 views today