प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा से पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयले के कारोबार का खुलासा किया है।
पुलिस ने मौके से कोयला लदे एक ट्रक संख्या JH11G/9564 तथा एक ट्रेकटर में अवैध कोयला लदे को जब्त किया। हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार बीते 17 अक्टूबर की रात्री में बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में अलगडीहा में छापेमारी किया गया है।
इस बावत बगोदर थाना प्रभारी चौधरी ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर वरिये अधिकारी के निर्देश पर अवैध कोयला के खिलाफ करवाई की गई, जिसमें 6 टन कोयला जब्त किया गया है, साथ ही कोयला लदे एक ट्रक व एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। इसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि इन दिनों अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है। बोकारो तथा हजारीबाग के सीमावर्ति क्षेत्र में बंद पडे खद्यानों से चोरी छिपे बाइक तथा साइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई कर कोयला कारोबारी एक जगह डिपो बनाकर बाहर भजते है, और चाँदी काटते हैं।
वैसे तो एक सप्ताह पुर्व भी बगोदर थाना क्षेत्र (Bagodar Police station Area) के अलगडीहा बालक गाँव के जंगल से भारी मात्रा में बगोदर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया था। अवैध कोयला छापेमारी के बाद कोयला तस्करो में हंडकम्प है या नही यह आने वाले दिन में ही पता चलेगा।
211 total views, 1 views today