अवैध कोयला लदे साईकिल व् बाईक में टक्कर, घायलों की हालत गंभीर

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बाईक एवं साइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर हालत में तीनों घायल को केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा से पेटरवार प्रखंड के खेतको जाने वाले रास्ते में जारंगडीह के समीप खेतको पुल के पास 25 दिसंबर की रात्रि लगभग आठ बजे बाईक एवं अवैध कोयला लदे साइकिल के आमने-सामने सीधी टक्कर से बाइक सवार अमन कुमार (25 वर्ष) एवं साइकिल सवार दो व्यक्ति क्रमशः सुनील कुमार नायक (40 वर्ष) एवं जितेन्द्र कुमार नायक (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये।

बाईक सवार अमन को माथा एवं हाथ मे गंभीर चोट, सुनील कुमार नायक को माथा एवं जितेन्द्र कुमार नायक को हाथ एवं पेट में गंभीर चोट लगी है।

तीनों घायलों को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में डॉ एमएन राम द्वारा प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार नायक तथा उसके पिता जितेन्द्र कुमार नायक (दोनों खेतको निवासी) साइकिल में कोयला लादकर जारंगडीह से खेतको अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में खेतको से अपने घर बोडिया वस्ती बाईक से लौट रहे अमन के बाईक से आमने सामने टक्कर हो गया।

जिससे घटना स्थल पर ही तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को घायलावस्था में बोकारो थर्मल थाना के गश्ती दल सह एसआई जिदन गुड़िया अन्य शस्त्र बल शमीम अहमद, जगरनाथ महतो द्वारा उठाकर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बोकारो थर्मल के पुलिस अवर निरीक्षक जिदन गुड़िया ने 25 दिसंबर की देर रात्रि कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में बताया कि वे नियमित पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी के सहयोग से घायलों को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *