प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की अमलो रेलवे साइडिग (Amlo Railway Siding) के निकट सीसीएल (CCL) की सुरक्षा टीम एवं सीआइएसएफ (CISF) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा मे जमा की गई अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को ट्रैक्टर से ले जाकर स्थानीय कोल क्रशर परिसर में डंप करा दिया गया।
छापामारी टीम (Teem) का नेतृत्व सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके कर रहे थे। इस संबंध में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि देश को उर्जा देने वाली खनिज संपदा की लूट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
199 total views, 1 views today