प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। अवैध धंधेबाजो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्हें अब किसी की भय नहीं रह गया है।कोयला तस्कर बेखौफ होकर रात के अंधेरे में कर रहे है अवैध कोयले का कारोबार। कहीं दिन तो कहीं रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से अवैध कोयला की ढुलाई होती है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला एवं बोकारो से सटे हजारीबाग जिला में कोयला का कारोबार अपने चरम पर हैं। अवैध कोयला कारोबारी चांदी काट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में झिरके, बांध, चतरोचट्टी, महुआटांड़, चांपी में अवैध कोयला का कारोबार अपने चरम पर है। इन क्षेत्रों से कोयला बड़ी-बड़ी गाड़ियों में डालकर मंडी तक पहुंचाई जाती है और मंडियों से मोटा मुनाफा कोयला तस्कर कमा रहे हैं।
कुछ क्षेत्र में रात के अंधेरे में तस्कर ट्रैक्टरों से कोयला ढो रहे हैं। बताया जाता है कि कथारा ओपी क्षेत्र के बांध तथा झिरके में पॉइंट बनाकर कोयला को स्टॉक किया जा रहा है। वहीं बोकारो से सटे हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी से रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से कोयला सप्लाई की जा रही है। बेखौफ होकर जंगलों से कोयला तस्कर सुरक्षित स्थान तक कोयला पहुंचा कर मोटी कमाई कर रहे हैं।
सूत्र बताते है कि इस कार्य में धंधेबाजो को स्थानीय पुलिस की भी सहमति प्राप्त है। सूत्र बताते है कि बीते सप्ताह क्षेत्र के एक उच्च पदस्थ पदाधिकारी द्वारा बांध कथारा में छापामारी कर एक धंधेबाज को पकड़ा गया था, जिसे बिना हील हुज्जत दो घंटे के अंतराल में हीं अवैध ट्रक सहित छोड़ दिया गया। आखिर इस मेहरबानी का राज क्या है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
104 total views, 104 views today