एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना तथा जनमानस में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करना मेरी ड्यूटी में शामिल है। इस परिस्थिति में अपराधियों के लिए मेरे थाना क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। उनके ओपी क्षेत्र में स्थित सीसीएल के बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) में अवैध धंधेबाजों के लिए कोई स्थान नहीं है।
उक्त बातें कथारा ओपी में पदस्थापित नए ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने 3 जुलाई को सीपीपी दौरे के क्रम में कही।
ओपी प्रभारी प्रजापति ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट में अवैध लोहा चोरों का जमावड़ा लगा है।
सूचना पाते ही वे तत्काल टीम गठित कर स्वयं सीपीपी पहुंचे, लेकिन उन्हें प्लांट की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं होने के कारण अवैध धंधेबाज जंगल का लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल रहे।
ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध धंधेबाज उनके यहां छापेमारी के क्रम में बिना एक छटाक लोहा लिए ही भाग खड़े हुए, अन्यथा यदि वे समझ पाते कि भागने वाले लोहा चोर है तो किसी भी हाल में अब तक सभी धंधेबाज सलाखों के पीछे अवश्य पहुंच जाते। उन्होंने बताया कि अवैध धंधेबाज यह भूल जाए कि कथारा ओपी क्षेत्र में उन्हें प्रश्रय मिलेगा।
अवैध धंधेबाज पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर ओपी प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक, सहायक अवर निरीक्षक विमल उरांव, अमरूजमा, सुनील कुमार आदि पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today