एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अब क्षेत्र में अवैध धंधेबाजो की खैर नहीं है। अवैध धंधेबाज डाल डाल तो सुरक्षा बल भी पात पात की नीति पर काम कर रहे हैं। जिससे अवैध धंधेबाज सकते में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा वाशरी मार्ग में 2 मई को सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय गस्ती दल द्वारा चोरों द्वारा बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट से अवैध तरीके से निकाला गया सीपीपी का लोहा पकड़ा गया।
गस्ती दल में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, एएसएसआई शीलचंद, सुरक्षा गार्ड मयंक कुमार सिंह एवं अन्य जवान शामिल थे। बरामद लोहा लगभग दो टन बताया जा रहा है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार 2 मई को लगभग 11 बजे क्षेत्र के कथारा कोलियरी एवं कथारा क्षेत्रीय गस्ती दल द्वारा कथारा दुर्गा मंदिर के सामने पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू के आदेश पर अवैध बिजली कनेक्शन काटा गया।
इस दौरान कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, सुरक्षा प्रहरी राजू हजाम, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक शीलचंद, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, मयंक कुमार सिंह एवं अन्य सुरक्षा बल सहित आधा दर्जन गृह रक्षा बल के महिला, पुरुष जवान मौजूद थे।
188 total views, 2 views today