ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचा आईएल शहर टीम

विजेता टीमों के मेन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को गणमान्यों द्वारा किया गया पुरस्कृत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जीएम ग्राउंड कथारा में आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 18 मार्च को आयोजित मैच में आईएल शहर टीम ने अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। आज खेले गये कुल सात मैच के विजेता टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों को गणमान्य जनों द्वारा मेन ऑफ द मैच पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (एमओईएफ एवं सीसी) के निर्देश पर बीते 17 मार्च से आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप बी के अंतर्गत कुल 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कथारा पंचायत तथा गोनियाटो के बीच पहला मैच संघर्षपूर्ण रहा। यहां कथारा पंचायत ने गोनियाटो को 1-0 से पराजित किया।

वहीं दूसरा मैच कथारा चार नंबर तथा खेतको के बीच खेला गया, जिसमें कथारा चार नंबर ने 2-1 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में झिरकी एफसी ने आईएल शहर को 2-0 से मात दी, जबकि पहले दिन के लंच पूर्व खेले गए चौथे मैच में कमल टोला का मुकाबला मोहली बांध हनुमान क्लब से हुआ। जिसमें निर्धारित समय तक किसी टीम ने गोल करने में सफलता नहीं पाई। इसे लेकर ट्राई ब्रेकर के माध्यम से मैच का निर्णय किया गया, जिसमें कमल टोला ने 6-5 के अंतर से हनुमान क्लब मोहली बांध को पराजित कर दिया।

लंच के बाद खेले गए पांचवें मैच में कथारा पंचायत ने खेतको को 4-0 से बुरी तरह रौंदकर विजय हासिल की। वही आईएल शहर टोला टीम ने भी हनुमान क्लब मोहली बांध को 4-0 से रौंदा। आज का अंतिम मुकाबला कथारा पंचायत तथा आईएल शहर टोला के बीच खेला गया, जिसमें आईएल शहर टोला ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आईएल शहर टोला के महादेव मरांडी को दिया गया। इसके पूर्व खेले गये मैच में इसी टीम के प्रदीप मुंडा जिसने हैट्रिक गोल लगाया था उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उक्त पुरस्कार महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष क्वालिटी कंट्रोल ए.के. सिंह, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, कथारा कोलियरी के कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी आउटसोर्सिंग आर. के. सिंह, कथारा कोलियरी के उप प्रबंधक सह खेल आयोजन के समन्वयक अवनीश कुमार, अभियंता सहायक असैनिक कृष्ण मोहन, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अशोक कुमार, एनके त्रिपाठी, अशोक कश्मीर, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मो. जानी आदि द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

प्राकृतिक एवं सामूहिक संसाधन संवर्धन योजना (एनसीआरएपी) के तहत कथारा कोलियरी परियोजना द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में बतौर उद्घोषक सैयद रशीद उर्फ पिंटू ने खेल के अंत तक मैच को रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं हेमंत कुमार, जुगनू कुमार यादव, बाबू मुंडा, भरत प्रसाद मेहता आदि ने दूसरे दिन के खेल को संपन्न कराया, जबकि इस अवसर पर यूनियन नेता कामोद प्रसाद, दीपक रंजन, विशेश्वर चौधरी, समाजसेवी सुनीता सिंह, मनोज सिंह, उपेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *