पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा के क्योंझर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते 13 फरवरी को तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्योंझर आईआईएम के प्रमुख प्रथुश कुमार नंद, क्योंझर डीएफओ धनराज हनुमंत शामिल हुए। कार्यक्रम में भविष्य के इंजीनियरों को अपने कार्य प्रवाह में हरित प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लौह अयस्क खनन और प्रसंस्करण के स्थिरता पहलुओं पर चर्चा की गई।
आईआईएम के अध्यक्ष बिभुदत्त मोहंती, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र खट्टोई, टाटा स्टील स्पंज आयरन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी और क्योंझर जिले के विभिन्न औद्योगिक और खनन अधिकारी तथा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बताया जाता है कि आयोजित कार्यक्रम में खनन, धातु कर्म और खनिज प्रसंस्करण स्ट्रीम के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
180 total views, 1 views today