एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ का एक शिष्टमंडल 30 अगस्त को सीसीएल के नए निदेशक कार्मिक से भेंट की। यहां भामसं नेताओं ने निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित निदेशक कार्मिक के कार्यालय कक्ष में भेंट के क्रम में श्रमिक नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सीसीएल कामगारों की स्थिति तथा उन्हें हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
साथ ही श्रमिक आवासों की जर्जर स्थिति, अनियमित विद्युत आपूर्ति, नालियों एवं गारवेज की अनियमित साफ सफाई से हो रही परेशानियों को श्रमिक नेताओं ने दूर करने की मांग की। श्रमिक नेताओं ने सीटीओ नहीं मिलने के कारण बंद कथारा कोलियरी को यथाशीघ्र चालू करने की भी मांग की।
शिष्टमंडल में भामसं के केंद्रीय महामंत्री संजय चौधरी के अलावा अखिल भारतीय मजदूर संघ के मंत्री मनोज कुमार रजक, सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, मुख्यालय के सचिव अनूप कुमार, सीसीएल मुख्यालय के जीएम पीआईआर रश्मि दयाल तथा राजीव रंजन सिंह शामिल थे।
192 total views, 1 views today