एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिको की समस्याओं को लेकर 28 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 नवंबर की संध्या भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता की।
वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी, जबकि कई अन्य बिन्दुओं को लेकर प्रबंधन द्वारा मुख्यालय स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित एजेंडा वार्ता के क्रम में सीसीएल सीकेएस पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक के समक्ष विभिन्न श्रमिक समस्याओं को रखा।
जिसमें क्षेत्र के सभी इकाइयों में कार्मिक पदाधिकारी पदस्थापित करने, बंद सीपीपी प्लांट को चालू करने, क्षेत्रीय अस्पताल सहित विभिन्न इकाई में चिकित्सकों की कमी को अविलंब पूरा करने, ऑपरेटरों की कमी को दूर करने, सेवा निवृत कर्मचारियों को अंतिम तारीख को उसका संपूर्ण भुगतान करने, आदि।
टेबल स्थानांतरण क्षेत्रीय एवं इकाई स्तर पर करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 2 प्रतिशत पेंशन कटौती राशि को सूद समेत वापस करने, कर्मियों द्वारा एक से अधिक आवास कब्जा को कब्जा मुक्त करने, मासिक भुगतान समय पर करने, गोविंदपुर ट्रांसपोर्ट मार्ग की मरम्मत करने, बैंक कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने, एनसीडब्ल्यूए दस के अनुसार ओवर टाइम, आदि।
एरियर बकाया राशि का भुगतान करने, क्षेत्र के सभी कार्यों में आवश्यकतानुसार स्कूल बस उपलब्ध करवाने, यूनियन की सदस्यता शुल्क जनवरी-फरवरी में कटवाने, गलत पद पर कार्यरत कर्मचारियों को उक्त पद पर पदोन्नत करने, आदि।
स्थानांतरित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को विरमित करने, क्षेत्र के वैसे कर्मचारी जो यूनिफॉर्म के हकदार हैं उन्हें यूनिफॉर्म मुहैया कराने, अस्पताल में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने, जारंडीह से कथारा रिवर साइड पंप हाउस तक पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने, आदि।
स्वांग वाशरी रॉ कोल आपूर्ति में बढ़ोत्तरी करने, कथारा से जारंगडीह तक नियमित सड़क की सफाई कराने, डीएवी स्कूल प्रबंध समिति में एसीसी सदस्यों को शामिल करने के अलावा असैनिक विभाग से संबंधित कई समस्याओं को रखा गया। वही परियोजनाओं में भारी मशीनों के रख-रखाव एवं मरम्मति की बातें कही गई।
बैठक में महाप्रबंधक (General Manager) ने क्षेत्रीय स्तर पर तथा परियोजना स्तर पर संभव कार्यों को करने की सहमति दी, वहीं मुख्यालय स्तर पर निपटारा होने वाले कार्यों को उन्होंने मुख्यालय अग्रसारित करने का आश्वासन दिया। मौके पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, सीसीएल सीकेएस संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, आदि।
सहायक संगठन सचिव यदु गोप, राजू रविदास, एम एन सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय सचिव महेंद्र कुमार, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, कथारा वाशरी के शाखा अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज सहित वासुदेव मंडल, आर पी यादव, अमरनाथ साहा, चंद्रशेखर, आदि।
अरविंद कुमार, रतीलाल मोदी, हेमलाल पटवा, गौतम राम, जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार आदि वार्ता में शामिल थे।
315 total views, 1 views today