बेहतर पुलिसिंग के लिए आईजी ने की रेजिडेंशियल एसोसिएशन की बैठक

व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसाइटी, गोदाम में सीसीटीवी अनिवार्य

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ माइकेलराज एस. ने 5 मार्च को धनबाद के रेजिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के साथ जिला समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में बैठक की।

बैठक में आईजी ने धनबाद के सभी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में गार्ड, नौकर चाकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। साथ ही हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा, विजिटर रजिस्टर रखने और अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति का विवरण लिखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किरायेदार को फ्लैट या मकान सौंपने से पहले उसके इतिहास को भी अच्छी तरह से जान ले। किसी का आचरण संदिग्ध लगने पर उसपर निगरानी रखे और संबंधित थाना में सूचित करें।

पुलिस महानिरीक्षक ने डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने, आपातकाल में मदद के लिए पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर डायल करने, साइबर अपराध होने पर 1930 पर सूचित करने, संबंधित थाना का मोबाइल नंबर अपार्टमेंट में प्रदर्शित करने, मोबाइल फोन गुम होने पर सेंट्रल इंक्वारी आइडेंटिटी रजिस्टर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने, फ्रॉड कॉल आने पर उसका स्क्रीन शॉट लेकर चक्षु वेबसाइट पर शिकायत करने को कहा।

आईजी ने अपार्टमेंट में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सूचना थाना को देने, विभिन्न प्रकार की सामग्री लेकर अपार्टमेंट में आने वाले डिलेवरी पर्सन एवं अन्य का सत्यापन करने, हर सोसाइटी में पुलिस का क्यूआर कोड एवं इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित करने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद हृदीप पी. जनार्दनन ने कहा कि शीघ्र जिले में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सीएसआर फंड से ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौक चौराहों पर एआई कैमरे लगाए जाएंगे।

जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा। बैठक में उन्होंने हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसाइटी, गोदाम में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने व् अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र लगाने तथा डायल 112, 1930 नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्देशो का पालन नही करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज एवं स्कूल के बाहर सड़क जाम से निजात दिलाने एवं सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक बच्चे वाहन चलाते पकड़े जाएंगे तो वाहन ऑनर पर और नाबालिक के अभिभावक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपरोक्त के अलावा ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी, डीएसपी डी.एन. बंका, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के अलावा दर्जनों गणमान्य नागरिक वृंद मौजूद थे।

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *