जगत प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट। झारखंड (Jharkhand) में ऑक्सीजन का सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली गुजरात के आपूर्तिकर्ता द्वारा आपदा के समय सिलेंडर सप्लाई बंद कर देने के विरुद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद (Iftikhar Mahmood) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को उक्त मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। अपने ट्वीट में महमूद ने कहा कि पीडीएस से वितरित होने वाली नमक के अलावा राज्य सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले हर चीज गुजराती कारोबारियों से लिए जाते हैं, फिर भी आपदा के समय सिलेंडर की आपूर्ति बंद कर देना अमानवीय है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुजराती कारोबारियों को आपूर्ति हेतु जो भी आदेश दिए गए हैं, उसकी समीक्षा की जाए और गुजराती कारोबारियों से परहेज रखा जाए।
316 total views, 1 views today