दिसंबर में ट्रांसमिशन लाइन मजदूरों का बकाया भुगतान होगा-इफ्तेखार

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। एटक से संबद्ध ठेकेदार मजदूर यूनियन (Labour union) महासचिव इफ्तेखार महमूद ने 27 नवंबर को बताया कि ट्रांसमिशन लाइन (Transmission line) के मजदूरों का बकाया भुगतान होगा दिसंबर में होगा।
ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि बंगाल स्थित दार्जिलिंग के जलपाईगुड़ी में ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में यहाँ के श्रमिक नियोजित किए गए। जिसमें गोमियां प्रखंड के हद में हुरलुगं, बलिया एवं हजारीबाग इलाके के 53 मजदूरों का मजदूरी भुगतान बकाया है।
इसे लेकर बीते दिनों मजदूरों ने अपना दुखड़ा महमूद को बताया। मजदूरों ने कहा कि नवंबर 2018 से 10 फरवरी 2019 तक ठेकेदार द्वारा उनसे काम लिया गया था। इस दौरान उन्हे सिर्फ खाने को दिया जाता था। इधर केवल एक माह का भुगतान करके मजदूरों को सेवा मुक्त कर दिया गया। असहाय मजदूर वापस घर लौट आए, और मजदूरी भुगतान के लिए (एटक ) महासचिव से संपर्क किया।
इस संबंध में एटक महासचिव ने क्षेत्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय सिलीगुड़ी में सहायक श्रम आयुक्त गौतम चक्रवर्ती, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एस चंदा से त्रिपक्षीयवार्ता की और 2019 जुलाई माह तक का भुगतान नहीं किए जाने का मामला उठाया। इसकी जांच सहायक श्रम आयुक्त ने की तो आरोप सही पाया। उन्होंने यूनियन नेता महमूद को आश्वासन दिया कि दिसंबर माह में सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान कर दिया जाएगा।
मौके पर कृष्णा तुरी, दशरथ सिंह, बसंत सिंह, धनेश्वर कुमार एवं अन्य श्रमिकगण उपस्थित थे।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *