ममता सिन्हा, विजय कुमार साव/तेनुघाट, गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 6 दिसंबर क्क भाकपा, राजद नेता अनुमंडल पदाधिकारी से मिले।
गोमियां के बिरहोरडेरा, असनापानी और काशीटांड के दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक तथा झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर आपदा राहत कोष से अविलंब संपर्क पथ निर्माण के लिए स्मार पत्र दिया।
एसडीओ को दिए स्मार पत्र में उल्लेख किया गया है कि जंगलों से गिरा और अक्सर हाथियों के उत्पात से ग्रसित होते रहने वाले उपर्युक्त तीनों गांवों को जोड़ने वाली गड्ढानुमा सड़क का समतलीकरण का काम भी नहीं होने के कारण मरीजों को खाट पर लेटकर चार-पांच किलोमीटर तक लाना पड़ता है।
परिणामस्वरुप उपर्युक्त गांव में जच्चा या बच्चा या दोनों का मृत्यु अक्सर होते रहने की खबर सुनने को मिलता है। पत्र में यह उल्लेख है कि पैदल चलने के लायक पगडंडी तक नही है। अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत के बाद जन अभियान के संयोजक महमूद ने बताया कि सड़क, बिजली की बुनियादी सुविधा गांव में नहीं रहने के कारण उपर्युक्त तीनों गांव विकास के अन्य सुविधाओं से भी वंचित है।
महमूद ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने संपर्क पथ के अविलंब निर्माण हेतु गंभीरता पूर्वक कारगर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि डुमरी बिहार-ललपनिया रेल लाइन बिरहोर डेरा होकर गुजरता है। पैसेंजर ट्रेनों का यदि हॉल्ट बना कर दिया जाए तो जंगल में बसे इन गांव के रहिवासी कई तरह से लाभान्वित होंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने वालों में राजद नेता अरुण यादव, मुकेश कुमार यादव, आदिवासी महासभा के बिरालाल किस्कू, रमेश मांझी, तालो देवी, रामेश्वर सोरेन, भादो बेसरा, रामजी मांझी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today