प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाहियों का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पर रहा है। उक्त बातें 23 दिसंबर को भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कही।
ज्ञात हो कि गोमियां प्रखंड के हद में साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में बिजली की आंख मिचौली से त्रस्त ग्रामीणों की बैठक 23 दिसंबर को हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा नेता सह झारखंड (Jharkhand) आन्दोलन कारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि जिस तरह से डीवीसी द्वारा पूरे कमांड एरिया मे लोड शेडिंग का कार्य कर रही है। इससे जनता परेशान है।
बच्चो के पढने लिखने में दिक्कत हो रहा है। बुजुर्ग को रात के वक्त गिरने का डर एवं पानी सप्लाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि अँधेरे के कारण रहिवासी अपने आप को रात्रि के वक्त कैदी बना कर रहते है। आर्थिक तौर से लोगों के जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है जो डीवीसी (DVC) द्वारा लोड शेडिंग किया जा रहा है। यह अमानवीय कृत है। अगर बिजली की आख मिचौली बंद नही होती है तो आने वाले समय में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया मालती देवी, अनवर रफी, साने रजा, रंजू देवी, शकीला बानो, दिलगर केवट सहित दर्जनो रहिवासी मौजूद थे।
272 total views, 1 views today