प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित अंजुमन इस्लामिया मस्जिद में 18 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अपना रोजा खोला।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के नौजवानों द्वारा रमजान के मुकद्दस महीने में रोजेदारों के लिए गुवा के मस्जिद में 18 अप्रैल की शाम 6 बजे इफ्तार की दावत का एहतमाम किया गया। इफ्तार की दावत में गुवा के मुस्लिम समुदाय को आम दावत दी गई।
साथ हीं रोजेदारों को इफ्तार करवाया गया। इफ्तार की दावत के आयोजन में मोहम्मद महफूज, मोहम्मद शादाब खान, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद नईम एवं अन्य मुस्लिम समुदाय के नौजवानों का सहारनीय योगदान रहा।
230 total views, 1 views today