एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के पुराना बीडीओ आफिस रजा नगर स्थित मदरसा गुलशन -ए- अजमेर में 27 मार्च को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। यहां सैकड़ो रोजेदार सहित दर्जनों गणमान्य भी शामिल होकर सामुहिक रूप से इफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार इफ्तार से पहले मस्जिद के इमाम कारी सादिक हुसैन सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह बतारक व ताला के बारगाह में हांथ उठाकर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। मगरिब की अजान के बाद सभी ने एक साथ रोजा खोला।
इस अवसर पर इफ्तार में शामिल बीजेपी बोकारो जिला महामंत्री विक्रम पांडेय ने कहा कि दावत-ए- इफ्तार से एकता व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक समरसता झलकती है। इस तरह के आयोजन से समुदाय में आपसी सौर्हाद का वातावरण बनता है।
मस्जिद सदर भोलू खान ने कहा कि रमजान इबादत का महीना है। यह वो महीना है जिसके रोजे हर मुसलमानों पर फर्ज हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज मे आपसी भाईचारा बढ़ता है। कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है।
जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। आयोजक नसीम खान, गोरा खान ने कहा कि उनकी अम्मी की चलिसमा पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।
मौके पर रोजा-ऐ-इफ्तार में बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर, चेंबर ऑफ कॉमर्स फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश सहित मो. रईश, दीपक महतो, मो.नसीम, बुल्लू खान, अनिल रजवार, गोरा खान, बुचु खान, मौलाना जमाल कादरी, मोहसिन रजा, हाजी एहसामुद्दीन, हाजी असगर खान, हाजी इबरार, हाशिम अंसारी, रियाज अंसारी, फैजान खान, वकील खान, अकील खान, मेहताब खान आदि शामिल थे।
78 total views, 1 views today