इफ्तार पार्टी के आयोजनो से आपस में भाईचारे को बढ़ावा-उनेश
रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है-रियाज
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पुराना बीडियो ऑफिस फुसरो (Old BDO Office Phusro) स्थित राजा नगर मदरसा गुलसने अजमेर में झामुमो (JMM) नेता आलमगीर खान उर्फ भोलू खान, बबलू खान और हूमायू खान द्वारा अब्बा महरूम हाजी अकबर खान की प्रथम वरसी पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया।
रोजा इफ्तारी से पहले मौलाना जमाल साहब द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया।
मौके पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि इफ्तार पार्टी में शरीक होने से मन को शांति और सुकून मिला। यह आपसी भाईचारा भी बढ़ाता है। उन्होने कहा कि रमजान का माह अल्लाह के इबादत का समय होता है। उनेश ने कहा कि हाजी अकबर साहब उसूलों और सिद्धांत वाले व्यक्ति थे।
समाज के विकास में उनका अहम योगदान रहा है। कारी सादिक साहिब ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है।
इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। सदर भोलू खान ने कहा कि पिछले वर्ष रमजान के पाक महीने में ही हमारे पिता मरहूम हाजी अकबर खान का इंतकाल हो गया था। उन्हीं के बरसी के अवसर पर आज हम तीनों भाइयों के द्वारा यह अफ्तार पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे पिता कहा करते थे कि हमेशा समाजहित मे कार्य करना चाहिए। क्योंकि इंसान के हर कार्यों का प्रभाव समाज में पड़ता है। चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो। अपने पिता के आदर्शों को मानते हुए अभी तक काम किया हूं।
आगे भी करता रहूंगा। पूर्व पार्षद रियाज अंसारी ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे का संदेश देता है।
मौके पर असगर खान, मो अलाउद्दीन, मो इबरार, हाजी इमरान, मो मकसूद, परवेज अख्तर, मो पप्पू, मो इलियास हुसैन, मो गोल्डेन, मुमताज़ आलम, मो मुख्तार, मो अख्तर, असरफ अंसारी, मो रईस, मो आज़ाद अंसारी, मो बबलू, फारुख भाई, मो पप्पू, साजिद भाई, आदि।
मो नवाब सहित झामुमो पार्टी के ओर से बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, सचिव बेलाल हाशमी, संगठन मंत्री नवाज़ खान, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो, उपाध्यक्ष अनिल रजवार, मुन्ना उराँव, सचिव दीपक महतो, टिक्कू महतो, गौतम राम आदि उपस्थित थे।
498 total views, 2 views today