प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर 14 जनवरी को राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में शामिल होने वाले एथलीटों को 13 जनवरी को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार झामुमो युवा नेता भोलू खान, झामुमो फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, उपाध्यक्ष टीकू महतो एवं जिला संघ के पदाधिकारी द्वारा एथलीटों को गुलदस्ता (खेल किट) देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता भोलू खान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से हमेशा गुण लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी असफल होने पर भी खेलना नहीं छोड़े, बल्कि प्रशिक्षक के निर्देशन में खेलते रहेंगे तो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर टेक्निकल ऑफिशल अशोक भट्टाचार्य, लिलधारी प्रसाद गुप्ता, दीनदयाल हरि आदि उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today