प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। न हवा होगी, न वर्षा होगी। फिर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पेड़ मानव के लिए जीवन रक्षक हैं। इनका रोपण और रक्षा हमें अपने जीवन की रक्षा हेतु करनी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर कम से कम 5 वृक्षों को अवश्य ही लगाना चाहिए।
‘स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान’ द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी ग्राम के मंदिर परिसर में 5 जुलाई को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिव्य देववृक्ष रुद्राक्ष रोपित करते हुए संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने उक्त बातें कही।
दिव्य देवीवृक्ष लाल चंदन को रोपित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पेड़ हैं तभी हम सबों का जीवन है। संस्थान के बोकारो जिला प्रभारी बबलू पांडेय ने कहा कि अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो धरती पर उत्थल पुथल मच जाएगी। इस अवसर पर दर्जनों दिव्य वृक्षों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के अलावा बबलू पांडेय, मुकेश कुमार मिश्रा, मनोज मिश्रा, अनिल उपाध्याय, अभय कुमार गोलू, राजेश्वर द्विवेदी, डेगलाल महतो, सुरेश मिश्रा, वीरेंद्र पाठक, गणेश पाल सहित अनेक पर्यावरण प्रहरी उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today