एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। अपना विरोध जता रहे राजेन्द्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल रांची (Rajendra medical Collage Hospital Ranchi) के रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वे सरकार से जल्द एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं। पर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार राज्यभर के 700 डाक्टरों को तीन साल से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। साल 2016 से 2019 अपने लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर आंदोलनरत हैं। वहीं दूसरी ओर , इनके हड़ताल पर जाने से रिम्स समेत सभी मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा। साथ ही इससे आम लोगों को भी काफी परेशानी हो सकती है।
255 total views, 1 views today