कर्पूरी के सपनों को पूरा करना है तो भाजपा को सत्ता से करो बेदखल-कॉ दीपांकर

समस्तीपुर में भाकपा माले महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने जनसभा क़ो किया संबोधित

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कर्पूरी ठाकुर के जन्मशती वर्ष पर समस्तीपुर शहर के सरकारी बस स्टैंड में 24 जनवरी को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र की भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पुरा करना है तो भाजपा को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है।

माले महासचिव कॉ भट्टाचार्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन सत्ता के बल पर आगे नहीं बढ़ता, यह संघर्ष के बल पर आगे बढ़ता है। कर्पूरी ठाकुर को दलित- गरीबों से हमदर्दी थी, इसलिए सामंती ताकते उन्हें सत्ता में बर्दाश्त नहीं करना चाहते थे। उनके जीते जी उन्हें गाली देते थे आज उनके विरासत को हथियाने की कोशिश की जा रही है। भाकपा माले उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार में दलित, गरीब महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। बनारस के आईआईटी में छात्रा के साथ दुष्कर्म होता है और दुष्कर्मी भाजपा का निकलता है। आज गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है। कर्पूरी होते तो गरीबों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलता। उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन, मजदूर आंदोलन को आतंकवाद के श्रेणी में रखा जा रहा है।

पहले तो अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढ़ाह कर कानून की धज्जियां उड़ाई गई। अब प्रधानमंत्री द्वारा धार्मिक अनुष्ठान को सरकारीकरण कर संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। अब धर्म पर कब्जा करने की कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेवारी है कि जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था करे। यहाँ तो सरकार रेल, भेल, सेल, खान, जहाज, बैंक बेच रही है।

कॉ भट्टाचार्य ने कहा कि यदि आप संविधान बचाना चाहते हैं, लोकतंत्र बचाना चाहते है, कर्पूरी के सपनों को मंजिल पर पहुंचाना चाहते हैं तो 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया और कहा कि यदि ईवीएम से चुनाव कराई जाती है तो सभी वोटर को वीवी पैट की पर्ची देने की मांग की।

सभा को भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ अमर, कॉ धीरेंद्र झा, राज्य सचिव कॉ कुणाल, आशा- आंगनबाड़ी नेत्री कॉ शशि यादव, रसोईया संघ नेत्री कॉ सरोज चौबे, माले विधायक दल के नेता कॉ महबुब आलम, उपनेता कॉ सत्यदेव राम, विधायक कॉ संदीप सौरभ, विधायक कॉ गोपाल रविदास, ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ मीना तिवारी, राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह, अभिषेक कुमार, 1974 आंदोलन के नेता कॉ के डी यादव, शिक्षाविद कॉ प्रभात कुमार, प्रो. सुरेंद्र सुमन आदि ने किया। अध्यक्षता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की।

इससे पूर्व माले राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा की शुरूआत सर्किट हाउस से अंबेडकर स्थल तक की। इस दौरान मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात कॉ भट्टाचार्य कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि कर्पूरीग्राम एवं गोकुल- कर्पूरी- फूलेश्वरी कॉलेज पहुंचकर स्व. ठाकुर के परिजनों से मिले एवं उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।

सभा को भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ अमर, कॉ धीरेंद्र झा, राज्य सचिव कॉ कुणाल, आशा- आंगनबाड़ी नेत्री कॉ शशि यादव, रसोईया संघ नेत्री कॉ सरोज चौबे, माले विधायक दल के नेता कॉ महबुब आलम, उपनेता कॉ सत्यदेव राम, विधायक कॉ संदीप सौरभ, विधायक कॉ गोपाल रविदास, आदि।

ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ मीना तिवारी, राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह, अभिषेक कुमार, 1974 आंदोलन के नेता कॉ के डी यादव, शिक्षाविद कॉ प्रभात कुमार, प्रो. सुरेंद्र सुमन आदि ने किया। अध्यक्षता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *