रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में उत्तासारा के युवा नेता फारूक अली ने गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारिद के प्रधानाध्यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
फारूक ने कहा कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल संचालन में मनमानी बढ़ती जा रही है। साथ ही स्कूल में काफी अन्य नेता देखे जा रहे है। फारूक ने कहा कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में स्कूल के प्रधानाध्यापक पर एक अध्यापिका द्वारा स्कूल के बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है। कहा कि बच्चों से काम लेना दंडनीय अपराध है। ऐसे प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
फारूक ने कहा कि स्कूल के बच्चों के छात्रवृत्ति वितरण में भी मनमानी की जाती है और स्कूल को आवंटित होने वाले सरकारी फंड का भी दुरुपयोग होता है। कहा कि सरकार जिस मकसद के साथ स्कूल में विभिन्न प्रकार के फंड आवंटित करती है, अगर उसका लाभ जरूरतमंद बच्चों को नहीं मिले तो निश्चित तौर पर यह सरकार के साथ भी धोखाधड़ी है।
127 total views, 1 views today