प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिले में अवैध कोयले का कारोबार इनदिनों शबाब पर है। ऐसा नहीं कि सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्योंकि यह धंधा अवैध है लेकिन चोखा है।
जानकारी के अनुसार अवैध कोयले से लदा एक ट्रेलर को गुप्त सूचना के बाद आईईएल थाना प्रभारी ने जप्त करने में सफलता पायी है। थाना प्रभारी के अनुसार इसकी छानबीन की जा रही है।
ज्ञात हो कि, कोयले का काला खेल यूं तो पूरे बोकारो जिले के कोयला क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्र में बदस्तूर जारी है।साइकिल, मोटरसाइकिल से कोयला ले जाते बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको, चलकरी, गोमिया प्रखंड के झिरके, तेनुघाट, हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी में दिन के उजाले में देखा जा सकता है। यही कोयला बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोड होकर बिहार के डेहरी तथा उत्तर प्रदेश के वनारस की मंडियों तक पहुंचती है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने 23 दिसंबर की सुबह 6 बजे ट्रेलर क्रमांक-JHo2AL/8770 को थाना क्षेत्र के गोमिया-विष्णुगढ़ पथ पर कर्माटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा। थाना प्रभारी महतो ने उक्त गाड़ी में लबालब भरे कोयले को ट्रेलर सहित जप्त कर थाना ले आये। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।
196 total views, 1 views today