विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सह इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन (Labour Union) (सीटू) आईईएल गोमियां शाखा (IEL Gomian Branch) के महासचिव रामचंद्र ठाकुर ने 28 अप्रैल को आई ई एल ओरिका के मानव संसाधन प्रबंधक रोशन सिन्हा से मुलाकात कर कोविड-19 के संक्रमण और उससे हो रही गोमियां क्षेत्र में मौतों को ध्यान में रखते हुए ओरिका कंपनी को स्वास्थ्य रक्षा विशेषकर आर्डियर अस्पताल के लिए एक विशेष पैकेज का आवंटन करने का आग्रह किया। ताकि अस्पताल में आईईएल गोमियां में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां और स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी अन्य सामग्रियां उपलब्ध हो सके। आईईएल में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों समेत स्थानीय रहिवासियों के जीवन की रक्षा हो सके।
उक्त बातें सीटू नेता कॉ रामचंद्र ठाकुर ने स्वांग स्थित यूनियन कार्यालय मे प्रेस को जानकारी देते हुए कहा। उन्होंने बताया कि प्रबंधन की ओर से मानव संसाधन प्रबंधक सिन्हा ने आश्वासन देते हुए कहा कि आईईएल कंपनी की ओर से अर्डियर अस्पताल गोमियां को पर्याप्त स्वास्थ्य पैकेज आवंटित किया जाएगा और ऑक्सीजन, दवा एवं अन्य जरूरी स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। प्रबंधन के अनुसार अर्डियर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से लोगों को सेवा दे रहे हैं। इसके लिए अस्पताल कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। कॉ ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि सरकार से वैक्सीन के लिए बात की जा रही है। अगर सरकार के द्वारा वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो कंपनी अपने सभी मजदूरों व कर्मचारियों को वैक्सीन मुफ्त में देगी।
280 total views, 1 views today