मृतका 8वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा अनवर हुसैन की पुत्री
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। बीते 10 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में वारिसनगर के मथुरापुर ओपी के सारी कालीस्थान चौक से सटे सरसों की खेत से बरामद शव की काफी जद्दोजहद के बाद 12 फरवरी की दोपहर बाद शिनाख्त हो गया। मृतका वारिसनगर थाना के हद में सतमलपुर के वार्ड -9 बड़ी बाग निवासी मो. अनवर हुसैन (Mohammad Anavar Hussain) की 15 वर्षीय पुत्री बताई जाती है। मृतिका सतमलपुर मिडिल स्कूल के 8वीं कक्षा की छात्रा बताई गई है। पुलिस अभिरक्षा के बीच मृतिका का शव अंतिम संस्कार की प्रक्रिया गई।
विदित हो कि मृतिका की शिनाख्त नहीं होने पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह,खेग्रामस समस्तीपुर जिला सचिव एवं भाकपा माले नेता कॉ जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, डा० खुर्शीद खैर आदि ने आंदोलन की धमकी प्रशासन को दिया था। बहरहाल मृतका की शिनाख्त हो जाने से पुलिस की चुनौती कम हुई है लेकिन हत्या के कारणों को ढूंढ़कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की चुनौती बाकी है। माले प्रखड अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने कहा है कि 5 सदस्यीय इंसाफ मंच, ऐपवा एवं माले की जांच टीम मृतका के गांव जाकर घटना की जांच के बाद आगे की रणनीति की खुलासा करेगी। इधर जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद जांच टीम गठित कर दिया है।
325 total views, 1 views today